दिल्ली पुलिस हिंसा भड़काने और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए उपद्रवी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी भी दी कि किसानों की तरफ से हिंसा में दिल्ली पुलिस के कई जवान घायल हुए हैें. इस बीच दिल्ली के आईएसबीटी से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रदर्शनकारी महिला कॉंस्टेबल्स को डंडो से पीटते नजर आ रहे हैं. पूरे दिल्ली में प्रदर्शनकारियोें की तरफ कई अन्य ऐसी घटनाएं देखने को मिली.
The farmers' tractor march in New Delhi on Republic Day took a violent turn as some of them broke through police barricades and entered the national capital, resulting in violent clashes with the cops. A video also surfaced amid the rampage, in which a group of agitators was seen beating a women police personnel through the stick. Watch report.