scorecardresearch
 
Advertisement

Sedition Law in India: आखिर क्या है राजद्रोह? किसपर लगता है इसका मामला?

Sedition Law in India: आखिर क्या है राजद्रोह? किसपर लगता है इसका मामला?

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजद्रोह कानून के खिलाफ थे. इसको लेकर उन्होंने कहा था कि आईपीसी की धारा 124A नागरिकों की स्वतंत्रता को दबाने के लिए लागू की गई थी. यह कानून आज भी हिंदुस्तान में हू-ब-हू लागू है. नवनीत राणा और रवि राणा की न्यायिक हिरासत और जेल होने के बाद से राजद्रोह को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है. यह पहला मौका नहीं है जब राजद्रोह को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. इस कानून पर विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Mahatma Gandhi was against the law of sedition in India. He once stated that section 124A of the IPC was made to restrict the freedom of citizens. Though this law is still in practice. After the arrest of Navneet Rana and Ravi Rana, the sedition law talks are on again. This is not the first time there has been a nationwide debate regarding sedition law. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement