scorecardresearch
 
Advertisement

क‍िसानों को भड़काने की कट्टरपंथी लेफ्ट की साज‍िश, खुफ‍िया व‍िभाग की र‍िपोर्ट

क‍िसानों को भड़काने की कट्टरपंथी लेफ्ट की साज‍िश, खुफ‍िया व‍िभाग की र‍िपोर्ट

किसान आंदोलन का आज 16वां दिन है. अपनी मांग को लेकर किसान अड़े हुए हैं लेकिन इस बीच खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कट्टरपंथी लेफ्ट और लेफ्ट समर्थकों पर किसान आंदोलन को हाईजैक करने का जिक्र है. सूत्रों की माने तो इस रिपोर्ट के मुताबिक कट्टरपंथी लेफ्ट और लेफ्ट समर्थक किसानों को भड़काने में लगे हुए हैं और आने वाले दिनों में सरकारी संपत्ति को नुकसान करने का भी प्लान है. देखें वीडियो.

Farmers on warpath. Today is day 16 of Delhi Chalo March, a protest against new farm laws by nation-wide farmers. Farmers to intensify stir from December 12. Meanwhile, Intelligence Report says Left parties provoke farmers. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement