scorecardresearch
 
Advertisement

बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में तेंदुए ने टूर‍िस्ट्स में भर दिया खौफ, वायरल हुआ वीड‍ियो

बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क में तेंदुए ने टूर‍िस्ट्स में भर दिया खौफ, वायरल हुआ वीड‍ियो

बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ सफारी बस की खिड़की पर कूद जाता है, जिससे बस में बैठे पर्यटक सकते में आ जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं.

Advertisement
Advertisement