scorecardresearch
 
Advertisement

Taliban ने चली कूटनीतिक चाल, Indian Government से की ये रिक्वेस्ट

Taliban ने चली कूटनीतिक चाल, Indian Government से की ये रिक्वेस्ट

अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान के अत्याचार भी सामने आने लगे हैं. तालिबान लोगों को फिर से बर्बर सजाएं देने लगा है. एक तरफ तालिबान अपने यहां लोगों को मारकर बीच चौराहे पर लटका रहा है. दूसरी तरफ वो भारत से रिश्ते बनाना चाहते हैं. तालिबान ने भारत को पत्र लिखकर अच्छे रिश्ते की चाहत व्यक्त की है. तालिबान ने पत्र लिखकर भारत से कहा है कि वो अफगानिस्तान के लिए अपनी फ्लाइट शुरू करे. दरअसल, इस पत्र के जरिए तालिबान ने भारत के खिलाफ एक कूटनीतिक चाल चली है. भारत और अफगानिस्तान की फ्लाइट सेवा फिर से बहाल होती है तो इससे तालिबान सरकार को समर्थन मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In a first such official communication between the Taliban regime in Afghanistan and India, the outfit has written to the government for resumption of flights between the two countries. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement