जम्मू और कश्मीर में के उपराज्यपाल के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने 7 अगस्त को पद की शपथ ली थी. 2 महीने से ज्यादा वक्त से वे जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल हैं. मनोज सिन्हा को कश्मीर भेजने से पहले केंद्र सरकार ने पूरी रणनीति तैयार की है. केंद्र सरकार ने न्यू कश्मीर के प्लान को जमीनी हकीकत पर उतारने के लिए मनोज सिन्हा को भेजा है. अब वो कश्मीर जिसे जन्नत तक कहा गया, वहां किस तरह से केंद्र सरकार योजनाओं को लागू करेगी, भविष्य के क्या प्लान हैं, कश्मीर की दिशा और दिशा कब बदलेगी, इन सब विषयों पर बात करने के लिए आज तक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नें. देखिए खास इंटरव्यू, चित्रा त्रिपाठी के साथ.