scorecardresearch
 
Advertisement

रडार को चकमा, रात को हमले की काबिलियत, देखें कितना खतरनाक है स्वदेशी 'प्रचंड' हेलिकॉप्टर

रडार को चकमा, रात को हमले की काबिलियत, देखें कितना खतरनाक है स्वदेशी 'प्रचंड' हेलिकॉप्टर

भारतीय सेना के लिए सोमवार का दिन बड़ा दिन था. एयरफोर्स ने स्वदेशी LCH यानी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के पहले बैच को अपने बेड़े में शामिल कर लिया. LCH रडार को चकमा देने से लेकर रात में हमला करने में माहिर है. यह एक बार में लगातार सवा तीन घंटे उड़ सकता है. इस हेलिकॉप्टर में लगे अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम से दुश्मन न तो छिप सकता है, न ही इस पर हमला कर सकता है. सबसे बड़ी बात ये पूरी तरह स्वदेशी है. देखें इस वीडियो में कितना खतरनाक है स्वदेशी 'प्रचंड' हेलिकॉप्टर.

India witnessed the induction of the first made-in-India light combat helicopter' Prachand' on Monday in the Air Force with Defence Minister Rajnath Singh in attendance. The defence minister named the helicopter as "Prachand" (fierce) and said the platform, capable of operating in day and night, will add significant edge to the IAF's combat capabilities as it can hit enemy targets with precision. Know other special features of Prachand in this video.

Advertisement
Advertisement