scorecardresearch
 
Advertisement

Lightning Strike: UP से लेकर Rajasthan तक आसमान से बरसी मौत! 61 की गई जान

Lightning Strike: UP से लेकर Rajasthan तक आसमान से बरसी मौत! 61 की गई जान

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कल आकाशीय बिजली गिरने से भारी कोहराम मचा. यूपी में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि राजस्थान में 20 लोगों की जान इस आपदा में चली गई. राजस्थान में सबसे बड़ा हादसा जयपुर स्थित आमेर किले के पास हुआ. किले के वॉचटॉवर पर कल शाम जब बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे, तभी आसमान से बिजली गिरी और इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान प्रयागराज जिले में हुआ जहां 14 लोग आकाशीय बिजली के शिकार हो गए. इस मामले पर और अधिक जानकारी के लिए देखिए ये Video.

Around 61 people were killed in different lightning incidents across Rajasthan and Uttar Pradesh on Sunday. In UP 41 people died while in Rajasthan 20 people lost their lives due to lightning. In UP, maximum damage was done in Prayagraj district where 14 people became victims of lightning.

Advertisement
Advertisement