असद के मोबाइल फोन से पुलिस को असद अहमद की कुछ तस्वीरें भी मिली हैं, जिन्हें देखकर ये पता चलता है कि असद अहमद भी अपने पिता अतीक अहमद की तरह डॉन बनना चाहता था और लखनऊ के जिस फ्लैट में वो रहता था, वहां कई लोगों को किडनैप करके लाया गया था और फिर उनके साथ मारपीट करके उनका वीडिया बनाया गया था.
Police found some pictures of Asad Ahmed from Asad's mobile phone, seeing which it is known that Asad Ahmed also wanted to become a don like his father Atiq Ahmed.