कासगंज में शराब माफियाओं की बर्बरता का एक एक सच सामने आने लगा है. कल देर शाम स्थानीय माफिया ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया. एक सिपाही की हत्या कर दी. एक दारोगा को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. खुलासा हुआ है कि हत्यारों ने सिपाही पर भाला और दूसरे धारदार हथियार से हमला किया. मृत सिपाही देवेंद्र सिंह के शरीर पर बर्बरता के कई निशान मिले हैं. इस वारदात के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने सुबह ही एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि मुख्य आरोपी मोतीलाल अभी भी फरार है. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.