अब संसद में जनप्रतिनिधि जुमलाजीवी, बालबुद्धि, तानाशाही, अहंकार, असत्य, अयोग्य, अपमान, कोविड स्प्रेडर, स्नूपगेट, जयचंद और दलाल जैसे कई शब्द नहीं बोल सकेंगे. इन्हें असंसदीय घोषित कर दिया गया है. ऐसे कई शब्द लोकसभा सचिवालय द्वारा तैयार असंसदीय शब्दों की नई बुकलेट में शामिल हैं. ये बुकलेट 18 जुलाई को शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले जारी की गई है. असंसदीय शब्दों की इस सूची में हिंदी और अंग्रेजी के कई ऐसे शब्द भी शामिल हैं, जो अक्सर इस्तेमाल किए जाते हैं.