scorecardresearch
 
Advertisement

LJP में Chirag Paswan के खिलाफ नाराजगी, पशुपति को चुना गया संसदीय दल का नेता

LJP में Chirag Paswan के खिलाफ नाराजगी, पशुपति को चुना गया संसदीय दल का नेता

बिहार की राजनीति में कभी अहम भूमिका निभाने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अब टूट गई है. दिवंगत नेता रामविलास पासवान, जिन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी का गठन साल 2000 में किया था. उनके निधन के सिर्फ आठ महीने बाद ही पार्टी टूट गई और इसकी वजह रामविलास पासवान के छोटे भाई और पार्टी के सांसद पशुपति पारस की बगावत रही. लोक जनशक्ति पार्टी के चार सांसद चंदन सिंह, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और प्रिंस राज ने सांसद पशुपति पारस को लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय दल का नेता चुन लिया और चिराग पासवान पार्टी में अलग-थलग पड़ गए. देखें वीडियो.

Pashupati Paras has been unanimously elected as the leader of the LJP in the Lok Sabha. The decision comes a day after 5 LJP MLAs out of the six joined hands against the party's chief Chirag Paswan. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement