एलजेपी के सर्वेसर्वा कल तक चिराग पासवान हुआ करते थे, लेकिन अब उनके पैरों तले पार्टी की जमीन छिन गई है. चिराग के चाचा पशुपति समेत एलजेपी के पांच सांसदों ने चिराग को संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है और चिराग के पार्टी अध्यक्ष पद पर रहने की नौबत अब नहीं है. वहीं, अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट पर आरोप लगे हैं. आरोप ये कि मंदिर परिसर के लिए एक जमीन को महज कुछ मिनटों के भीतर ही नौ गुने दाम में खरीदा गया. इन्हीं मुद्दों के साथ देखें 7 मिनट में 3 प्राइम टाइम शो की झलकियां.
In a setback to the Lok Janshakti Party, five out of six-party MPs in the Lok Sabha have revolted against party chief Chirag Paswan and have notified Lok Sabha to identify them separately from the party. On the other side, a controversy has erupted over the purchase of a piece of land by the Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra in Ayodhya in March. Here's a roundup of Prime Time in 7 minutes on the same.