भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव काफी बढ चुका है. ऐतिहासिक रूप से भारत की सीमा चीन के साथ ही तिब्बत से भी लगी हुई है. आजतक से जुड़े निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रमुख लोबसांग सांगे. डॉ. लोबसांग ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि तिब्बती हमेशा भारत के साथ हैं और रहेंगें. और क्या रहा इस बातचीत में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.