कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला था. राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है. राहुल गांधी ने कहा था कि, ''बिना किसी चर्चा के कृषि कानून पास किए गए. वे हमें संसद में बोलने नहीं देते हैं. हालांकि, हम खड़े रहेंगे और आपका बचाव करते रहेंगे. एक भी कदम पीछे नहीं हटेंगे.'' संसद के मॉनसून सत्र और राहुल गांधी के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से बात की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में व्यवधान और संसद के गैर-कामकाज पर कहा कि, 'सदन सबका है, सबको बोलने का अधिकार है. सदन में हमें मर्यादा और शालीनता से रहना चाहिए". देखें पूरी बातचीत.