scorecardresearch
 
Advertisement

सदन में हंगामा कर रहे थे सांसद, लोकसभा स्पीकर OM Birla ने दी सख्त ताकीद

सदन में हंगामा कर रहे थे सांसद, लोकसभा स्पीकर OM Birla ने दी सख्त ताकीद

ओबीसी संशोधन बिल पर आज लोकसभा में चर्चा हो रही है. विपक्षी पार्टियों ने भी इस बिल पर समर्थन देने का ऐलान किया है. लेकिन इन सब के बीच सदन के शुरुआत में ही हो हल्ला मचना शुरू हो गया. इससे पहले आज संसद में हंगामा हुआ और स्पीकर ने सख्त लहजे में ऐसा करने वाले सांसदों को ताकीद भी दी और पूछा क्या वह इस संशोधन पर चर्चा करना चाहते हैं. सदन में जब नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी तो बोलने उठे ओबीसी संशोधन विधेयक पर लेकिन वह पेगासस विवाद मामले पर बात करने लगे. देखें वीडियो.

Discussion on the OBC amendment going in Loksabha. Earlier opposition decided to support this bill but gets adamant on the discussion. During this ruckus were created inside the house. After that Loksabha speaker Om Birla warned the MPs and asked them if they want to take part in the OBC amendment discussion. Watch video.

Advertisement
Advertisement