पटना में 13 जुलाई को बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और SSP राजीव मिश्रा को दिल्ली तलब किया है. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की थी. सिग्रीवाल ने आरोप लगाया कि लाठीचार्ज के दौरान उनकी हत्या की साजिश रची गई थी.
Patna's DM and SSP were summoned by the Lok Sabha Speaker over a July 13 incident where police lathicharged BJP leaders who were protesting against the Bihar government over the posting of teachers in the state.