scorecardresearch
 
Advertisement

लोंगेवाला युद्ध: कैसे रात में भी पहचान लिया दुश्मनों का Tank, रिटायर्ड कर्नल धर्मवीर ने बताया

लोंगेवाला युद्ध: कैसे रात में भी पहचान लिया दुश्मनों का Tank, रिटायर्ड कर्नल धर्मवीर ने बताया

1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला में ज्यादा जवानों की तैनाती नहीं की गयी थी. भारत को अंदेशा नहीं था कि पाकिस्तान की सेना इस रास्ते से भी अंदर घुसने की कोशिश कर सकती है. लेकिन जम्मू-कश्मीर में खुद को हारता देख पाकिस्तान ने कम तैनाती वाले क्षेत्र पर हमला करने का प्लान बनाया. पाकिस्तान ने रात में हमले की प्लानिंग की थी. भारत की तरफ से भले ही अतिरिक्त तैयारी नहीं की गयी थी लेकिन चौकसी पूरी थी. इसी के चलते रात में पेट्रोलिंग करते समय थोड़ी से खरखराहट की आवाज से भी जवानों ने टैंकों की आवाज को पहचान लिया. रिटायर्ड कर्नल धर्मवीर ने बताया पूरा किस्सा. देखें वीडियो.

During the Indo-Pakistani War of 1971, not many soldiers were deployed in Longewala. Pakistan made a plan to attack the less deployed area. Even though no additional preparations were made, but the jawans were on alert due to which the soldiers recognized the sound of the tanks while patrolling at night. Retired Colonel Dharamveer told the whole story. Watch the video.

Advertisement
Advertisement