Gyanvapi Masjid: हिंदू पक्ष का सबसे बड़ा दावा मस्जिद की पश्चिमी दीवार को लेकर हैं, दावा यही है कि अगर ज्ञानवापी मस्जिद है तो उसकी पश्चिमी दीवार की बनावट सनातन शैली जैसी क्यों हैं. कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा की सर्वे रिपोर्ट में पश्चिमी दीवार को लेकर कई बड़े फैक्ट कलमबंद किए गए हैं. सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी दीवार पर सनातन धर्म की कलाकृतियां मौजूद हैं, स्वातिक का चिन्ह हैं, त्रिशूल बना हुआ है, हाथी के सूड की आकृति है, कमल का फूल हैं, ये सभी आकृतियां को किसी मस्जिद की दीवार में मौजूद होना सवाल खड़ा करता है, हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जब मस्जिद बनी तो ऐसे पत्थर चलन में थे. देखें वीडियो.
Hindu symbols like Lotus, Swastika found inside Varanasi's Gyanvapi Mosque, Claims survey report of masjid. Watch this video to know more.