बेसबॉल की नेशनल खिलाड़ी संजना की खुदकुशी के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक एक साल पहले संजना की राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. आरोपी संजना से मिलने जबलपुर आया. किसी वजह से जब दोनों की बातचीत बंद हो गई तो आरोपी अब्दुल ने दोनों की कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
There have been many sensational revelations in the suicide case of baseball national player Sanjana. Watch this video for more information.