scorecardresearch
 
Advertisement

Jai Ho: 15 की उम्र में Boxing की शुरुआत से Olympic तक की कहानी, Lovlina Borgohain की जुबानी

Jai Ho: 15 की उम्र में Boxing की शुरुआत से Olympic तक की कहानी, Lovlina Borgohain की जुबानी

टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आजतक ने 'जय हो' शो का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने. लवलीना बोरगोहेन मुक्केबाजी इवेंट में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय बॉक्सर हैं. इससे पहले विजेंदर सिंह और एमसीसी मैरीकॉम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. आजतक से खास बातचीत में लवलीना बोरगोहेन ने कहा कि जो मेरा सपना है वो इस ओलंपिक में पूरा नहीं हुआ. इस बातचीत के दौरान लवलीना बोरगोहेन ने अपने जीवन के मुक्केबाजी से जुड़े अनुभव साझा किए. देखें, टोक्यो ओलंपिक में अपने अनुभव के बारे में क्या बोलीं लवलीना बोरगोहेन.

Lovlina Borgohain scripted history by clinching the bronze medal in the women's (69kg) category at the Tokyo Olympics.'I just want to change the colours of my medal. I want to keep winning medals for my country,' said Lovlina Borgohain in an exclusive interaction with AajTak. Lovlina Borgohain is only the third Indian boxer to win a medal at the Olympics, after Vijender Singh (2008) and MC Mary Kom (2012). Here's the full interview of Lovlina Borgohain.

Advertisement
Advertisement