लखनऊ में बीती रात नगर निगम के डंपिंग यार्ड में जबरदस्त आग लग गई. इस भीषण आग की चपेट में आकर कई पुरानी गाड़ियां खाक हो गईं. आग की वजह से कई गाड़ियों में धमाके भी सुुने गए. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं. देखें ये वीडियो.
A huge fire broke out in the dumping yard of the Municipal Corporation in Lucknow last night. Many old vehicles were gutted in the grip of this fierce fire. Watch this video to know more.