उत्तर भारत के कई राज्यों में हजारों पशु लंपी वायरस की चपेट में हैं. देशभर में 60 हजार से ज्यादा गायों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. राजस्थान में ये संख्या तो 35 हजार के पार जा चुकी है. गुजरात में भी स्थिति बेहद दयनीय है. पंजाब, हरियाणा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी इस जानलेवा बीमारी से हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं.