scorecardresearch
 
Advertisement

Maa Kaali Controversial Poster: पहले काली मां का अपमान, अब शिव-पार्वती की आपत्तिजनक तस्वीर!

Maa Kaali Controversial Poster: पहले काली मां का अपमान, अब शिव-पार्वती की आपत्तिजनक तस्वीर!

Maa Kaali Controversial Poster: इस पूरे विवाद की शुरूआत कनाडा की फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के पोस्टर से हुई लेकिन लीना अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. लीना ने ट्वीट कर भगवान शिव और पार्वती की आपत्तिजनक तस्वीर डाली है. वहीं एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं. लीना सिर्फ देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं कर रहीं बल्कि लीना कथित तौर पर भावनाएं भड़काने के साथ ही असुरक्षा की चिंता भी जता रही हैं. इस बीच भारतीय उच्चायोग की आपत्ति के बाद ओटावा में फिल्म की स्कीनिंग पर रोक लगा दी गई है. देखें वीडियो.

Facing intense backlash over the poster of her movie Kaali, filmmaker Leena Manimekalai has tweeted another photo of Shiv-Parvati characters smoking. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement