scorecardresearch
 
Advertisement

Kali Poster विवाद पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा, 'मां काली का आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ'

Kali Poster विवाद पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा, 'मां काली का आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ'

काली पोस्टर विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान आया है. विवाद का जिक्र किए बगैर पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम ने कहा कि मां काली का वो असीमित-असीम आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है. भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है, पीएम मोदी ने कहा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी आत्मस्थानानन्द जी के जन्मशती कार्यक्रम में बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देश के ज्वलंत मुद्दे मां काली के विवादित पोस्टर का जिक्र किये बिना इस पर अपना बयान दिया. देखें और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

Amidst the Maa Kali poster controversy, Prime Minister Narendra Modi has given a statement. Without mentioning the controversy, PM Modi said in a program that the limitless blessings of Mother Kali are always with India. Watch what PM Narendra Modi said.

Advertisement
Advertisement