scorecardresearch
 
Advertisement

Maa Kali Poster Controversy: डायरेक्टर पर मुकदमों की बारिश, लगे ये गंभीर आरोप

Maa Kali Poster Controversy: डायरेक्टर पर मुकदमों की बारिश, लगे ये गंभीर आरोप

मां काली पोस्टर विवाद में ये हर कोई कह रहा है कि लीना मणिकलाई नाम की महिला ने कला और अभिव्यक्ति के नाम पर जो कुछ भी किया है, वो धार्मिक सहिष्णुता के पैमाने पर खरा नहीं उतरता. उनकी इस हरकत की निंदा और देश में बढ़ रहे विरोध को देखते हुए जगह जगह केस दर्ज होने लगे हैं. कनाडा में भारतीय उच्चायोग की तरफ से, आयोजकों से पहले ही सफाई मांगी जा चुकी है लेकिन अभी तक लीना नाम की उस महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. लीना मणिकलाई कितनी बड़ी कलाकार हैं, ये शायद कनाडा में इनकी फिल्म देखने वाले ही जानते होंगे. लेकिन इस महिला की ओर से डाले गए एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इसके खिलाफ मुकदमों की बंपर ओपनिंग कर दी है.

Everyone is saying that whatever the director Leena Manikalai has done in the name of art and expression, does not meet the standards of religious tolerance. Several cases have been registered in many places against her. On behalf of the Indian High Commission in Canada, an explanation has already been sought.

Advertisement
Advertisement