वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लुकवासा में माता की चौकी निकली तो आस्थावानों का काफिला सड़कों पर उतर आया. बैंडबाजे की धुन पर थिरकते माता के करीब पांच सौ भक्त लुकवासा के बीज बाजार से गुजरते नजर आए. ये माता के भक्त हैं लिहाजा इन्हें कोरोना का कहां डर होगा? ऐसा लगा कि मास्क, दो गज की दूरी जैसे प्रोटोकॉल से ऊपर उठकर इन लोगों ने खुद को माता के हवाले कर दिया हो. डॉक्टर से लेकर अफसरों तक, मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक तीसरी लहर से बचने की चेतावनी दे रहे हैं लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं. देखें ये रिपोर्ट.