मध्य प्रदेश और गुजरात में में बाढ़ और बारिश का कहर इस कदर बरपा है कि हालात बेकाबू से होने लगे हैं. किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं. गांव के गांव पानी में डूब चुके हैं. कई नदियां उफान पर हैं. डैम खोले जा चुके हैं. जिससे बाढ़ का संकट गंभीर हो गया है. गुजरात के सुरेंद्रनगर की तस्वीरें जो सामने आईं है वो भयावह है. यहां बहाव में एक गाड़ी फंस गई, एक पल के लिए तो गाड़ी में बैठे लोगों की जान हलक में हटक गई. लेकिन गांव वालों ने तेजी दिखाई और समय रहते गाड़ी में बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. देखें वीडियो.