scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh के सीधी नहर में गिरी बस, नर्सिंग छात्र थे सवार, 38 शव बरामद!

Madhya Pradesh के सीधी नहर में गिरी बस, नर्सिंग छात्र थे सवार, 38 शव बरामद!

मध्य प्रदेश के सीधी में एक बस ऐसी बेकाबू हुई कि देखते देखते 38 जिंदगियां हमेशा के लिए खामोश हो गईं. सीधी से सतना जा रही बस नहर के पास ऐसी बेकाबु हुई नहर में जा गिरी. देखते देखते वहां सांसे दम तोडने लगी और अबतक 38 शव निकाले जा चुके हैं. कुछ और लोगों की तलाश जारी है. सात लोग बचा लिए गए हैं. बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे के बाद सरकार ने राहत काम शुरू कर दिया है, कई टीमें मौके पर तैनात हैं. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता झा के साथ.

Advertisement
Advertisement