scorecardresearch
 
Advertisement

Maha Ashtami की धूम: देखें देशभर में कैसे सजाए गए दुर्गा पंडाल

Maha Ashtami की धूम: देखें देशभर में कैसे सजाए गए दुर्गा पंडाल

आज महाअष्टमी है और सुबह-सुबह बड़ी तादाद में श्रद्धालु दिल्ली के छतरपुर मंदिर में मां दुर्गा की पूजा करने उमड़ पड़े. नवरात्र में महाअष्टमी की खासी अहमियत है. इस दिन माता के आठवें रूप महागौरी की पूजा और आराधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि भगवती महागौरी की आराधना से मनवांछित फल मिलते हैं. दुर्गा पूजा की असली रौनक महासप्तमी से शुरू होती है. इस दिन कालरात्रि की पूजा होती है और सभी पूजा पंडालों के पट खुलते हैं. इस मौके पर कोलकाता के पंडालों में भव्य नजारा दिखा. इस वीडियो में देखें देशभर में कैसे मनाई जा रही महाअष्टमी.

Durga Puja is one of the Indian festivals to be celebrated with huge pomp and show. Though it is the festival that originates from Bengal, it is widely celebrated all across the country. On the day of Maha Ashtami, Pandals are filled with the devotees. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement