scorecardresearch
 
Advertisement

Anil Deshmukh की गिरफ्तारी पर गर्माई राजनीति, BJP-Maha Vikas Aghadi सरकार में वार-पलटवार

Anil Deshmukh की गिरफ्तारी पर गर्माई राजनीति, BJP-Maha Vikas Aghadi सरकार में वार-पलटवार

सौ करोड़ के वसूली केस में अपनी कुर्सी गंवाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख आधी रात गिऱप्तार होने के बाद अब ईडी की रिमांड पर हैं. महाविकास आघाड़ी सरकार के दल देशमुख की गिरफ्तारी को सियासी साजिश बता रहे हैं वहीं बीजेपी इसे न्याय की लड़ाई कह रही है. ईडी के सामने 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद अनिल देशमुख को वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. देशमुख अब तक ईडी के सामने पेशी से बच रहे थे. जब उनके पास सारे कानून विकल्प खत्म हो गए तब कल दोपहर 12 बजे वो ईडी के सामने पेश हुए. वहीं इससे पहले एक वीडियो जारी कर उन्होंने पूछा कि आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह कहां गायब हैं?

Former Maharashtra home minister Anil Deshmukh was arrested by the Enforcement Directorate late Monday night after over 12 hours of questioning at its office at Ballard Estate. The arrest of Anil Deshmukh has sparked politics between Maha Vikas and the BJP.

Advertisement
Advertisement