महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को जब संगम पर ले जाया गया, तब भारी भीड़ होने के कारण स्नान की पूरी प्रक्रिया को ट्रक के अंदर ही पूरा किया गया. महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को बाघंबरी मठ लाया गया है और अब उनको भू-समाधि दी जा रही है. मंत्रोच्चार शुरू हो गए हैं और बड़ी संख्या में साधु-संत यहां पर मौजूद हैं. अलग-अलग अखाड़ों और मठों के साधु यहां पर पहुंचे हैं. महंत नरेंद्र गिरि को पूरे वैदिक विधि-विधान से भू समाधि दी जा रही है. बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में ये ख्वाहिश जताई थी कि मठ के पार्क में उन्हें समाधि दी जाए. देखिए ये वीडियो.
The body of Mahant Narendra Giri has been taken to Baghambari Math where he was accorded the bhu-samadhi. Chanting of vedic mantras has started and a large number of sages and saints are present at samdhi sthal. Watch this video for more.