अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की प्रयागराज में मौत पर पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या का ये सूचना उनके शिष्य द्वारा दी गई. उनका शव का बाघम्बरी मठ में एक कमरे में फंदे से लटका हुआ था और कमरे का दरवाजा पहले से बंद था. उनका शव नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है. इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई जा रही है और फॉरेंसिक टीम के साथ पूरी जांच की जाएगी. देखें आगे क्या बोले प्रशांत कुमार.
Mahant Narendra Giri Maharaj, president of the Akhil Bharatiya Akhada Parishad was found dead at his residence in Uttar Pradesh's Prayagraj. The police, however, is suspecting it to be a case of suicide. According to ADG Law and Order Prashant Kishore, the door was locked from inside and had to be broken. Narendra Giri Maharaj was found hanging from a nylon rope. A suicide note has been recovered by the police which mentions that he was mentally disturbed. The Prayagraj Police has said that the suicide note mentions the names of Anand Giri and other disciples of the seer. Watch this video.