महंत नरेंद्र गिरि की मौत का रहस्य गहराता ही जा रहा है. जिस कमरे से उनका शव बरामद हुआ वहां एक सुसाइड नोट भी रखा मिला लेकिन उसको लेकर ये दावे किये जा रहे हैं कि ये नोट महंत लिख ही नहीं सकते क्योंकि वो पढ़े लिखे नहीं थे, उनकी हैंडराइटिंग भी बेहद खराब थी. इस बारे में महंत गिरि के मामा महेश सिंह ने आजतक से बात की और कहा कि लोग एक बाबा के बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं जो उनके परिवार को बहुत बुरी लग रही है. महेश सिंह ने बताया कि महंत गिरि 10वीं तक पढ़े थे और हाई स्कूल में वो सेकंड डिवीज़न से पास भी हुए थे. देखें समर्थ श्रीवास्तव से खास बातचीत में क्या बोले महंत नरेंद्र गिरि के मामा.