दूसरे हाई प्रोफाइल मामलों की तरह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की मौत का ये रहस्य भी पुलिस के लिए एक चुनौती साबित होने वाला है? क्योंकि सवाल सुसाइड नोट से लेकर फांसी के फंदे से लटकने पर भी उठ रहे हैं. बाबा की मौत को लेकर साधु संतों के लगातार बयान आ रहे हैं और बड़ी बात ये है कि सारे के सारे साधु नरेंद्र गिरि की आत्महत्या पर विश्वास करने को तैयार नहीं हैं. इस मामले में निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने आजतक को एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ना जुबान चढ़ी, ना आंखें तो फिर ये फांसी कैसे हो सकती है. इस मामले में महंत की सुरक्षा में तैनात 4 गनरों से भी पूछताछ हुई है. देखें ये रिपोर्ट.