scorecardresearch
 
Advertisement

Mahant Narendra Giri: तीन टुकड़ों में कटी रस्सी, चलता पंखा! वीडियो पर उठे कई सवाल

Mahant Narendra Giri: तीन टुकड़ों में कटी रस्सी, चलता पंखा! वीडियो पर उठे कई सवाल

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है. महंत की मौत के बाद उनके कमरे का जो पहला वीडियो आया है उसने रहस्य को और उलझा दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे के कोने कोने में सबूतों की तलाशी की जा रही है. पंखे से एक पीले रंग की नायलोन की रस्सी भी साफ दिख रही है. इसके अलावा टेबल पर भी एक रस्सी दिखाई पड़ रही है. टेबल पर पानी के जग और गिलास के साथ साथ मठ का एक लेटरहैड भी दिखाई पड़ रहा है. हालांकि इस पर कुछ लिखा नहीं है. पुलिस की जांच में मदद कर रहा एक साधु भी है जो पुलिस को कुछ बता रहा है. टेबल पर एक कैंची भी है जिससे पंखे से लटके महंत की रस्सी को काटा गया था. देखें ये वीडियो.

The mystery surrounding the death of Mahant Narendra Giri is getting complicated. After the death of Mahant, the first video of his room has added to the mystery. A yellow nylon rope is clearly visible from the fan in the video. A rope is also visible on the table. Along with the jug and glass of water on the table, a letterhead can also be seen. Watch this video.

Advertisement
Advertisement