scorecardresearch
 
Advertisement

सोमवार को महंत के फोन पर आए थे 35 कॉल, Narendra Giri मामले में हुए नए खुलासे

सोमवार को महंत के फोन पर आए थे 35 कॉल, Narendra Giri मामले में हुए नए खुलासे

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए आखिरकार CBI की टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, पांच सदस्यों की CBI टीम प्रयागराज पहुंची है. इससे पहले एक नई जानकारी भी सामने आई है. इसमें पता चला है कि सोमवार यानि जिस दिन महंत की मौत हुई तब उनके फोन पर कुल 35 कॉल आई थी. इसमें से 18 पर उन्होंने बातचीत की थी. बातचीत करने वालों में हरिद्वार के कुछ लोग और 2 बिल्डर भी शामिल थे. एसआईटी नरेंद्र गिरि के मोबाइल की सीडीआर निकालकर इन लोगों से भी पूछताछ करेगी. हरिद्वार से कॉल करने वालों का डिटेल खंगालने के लिए हरिद्वार पुलिस को भी जानकारी भेजी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In the latest development to Mahant Narendra Giri death mystery, SIT will probe all the people who contacted him on the day of his death. According to reports, Mahant had received nearly 35 calls on the day of his death.Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement