scorecardresearch
 
Advertisement

महंत परमहंस के बिगड़े बोल- Kalyan Banerjee का सिर काटने वाले को 5 करोड़ का ईनाम

महंत परमहंस के बिगड़े बोल- Kalyan Banerjee का सिर काटने वाले को 5 करोड़ का ईनाम

ओवैसी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार के लिए ताकत झोंक रहे हैं तो बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के टकराव में एक नया एंगल सामने आया. ये एंगल महंत और संत समाज का है. आपको याद होगा टीएमसी सांसद कल्याण बेनर्जी ने सीता माता पर विवादित बयान दिया था. अब उसी बयान पर अयोध्या के महंत परमहंस ने तुगलकी ईनाम का ऐलान किया है. महंत परमहंस का कहना है कि सीता माता पर टिप्पणी करने वाले सांसद पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो सांसद का सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ रूपए देंगे. अयोध्या के संत ने सांसद के सिर कलम पर इनाम का ऐलान किया तो वही प्रयागराज में स्वामी अभय चैतन्य फलाहारी महाराज ने अनसन शुरू कर दिया है. स्वामी फलाहारी महाराज का कहना है जब तक टीएमसी सांसद पर एक्शन नहीं होगा अनशन जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement