लुलु मॉल का बवाल है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब मंगलवार को अयोध्या के महंत परमहंस लुलु मॉल पहुंच जाते हैं औऱ वहां खड़े होकर हंगामा काटने लगते हैं. बाबा कहते हैं कि वो मॉल का शुद्धिकरण करने आए हैं, क्योंकि मॉल में नमाज़ पढ़ी गई है. बाबा लुलु मॉल के बाहर, मीडियो के कैमरे के सामने मंत्र पढ़ना शुरु ही करते हैं कि पुलिस उन्हें घेर लेती है. अब बाबा को ये नगवार गुज़रता है, और महंत परमहंस का पारा हाई हो जाता है. देखें फिर क्या करते हैं महंत परमहंस.
LULU Mall News: Mahant Paramhans Das of Ayodhya was taken into custody after he reached the Mall carrying water to 'purify' the premises. Watch this video to know his reaction after taken into custody.