आज हरियाणा के जींद में किसान आंदोलन को लेकर महापंचायत हुई. महापंचायत में भारी भीड़ की वजह से मंच गिर गया लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से आर-पार की जंग का एलान कर दिया. उन्होंने चुनौती दे डाली कि अभी कानून वापसी की बात है. जब युवा गद्दी वापसी की बात करेंगे तो सरकार क्या करेगी? किसानों के मुद्दे पर सियासत भी जारी है. राज्यसभा में कांग्रेस ने किसानों का मुद्दा उठाया. वहीं सदन की कार्यवाही शुरु होते ही आम आदमी पार्टी के सांसदों ने हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें दिन भर के लिए सदन से बाहर कर दिया गया. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.