scorecardresearch
 
Advertisement

Vaze ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया, देखें ATS चीफ ने और क्या दी जानकारी

Vaze ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया, देखें ATS चीफ ने और क्या दी जानकारी

महाराष्ट्र में सियासी एंटलिया केस को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इन सबके बीच एटीएस चीफ जयजीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर कई महत्वपूर्ण खुलासे किए. उन्होंने बताया कि सचिन वाजे ने बुकी नरेश से सिमकार्ड खरीदें थे. जिसको लेकर बुकी नरेश और विनायक शिंदे को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वाजे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को भी खारिज किया है. इसके अलावा स्कार्पियो के इस्तेमाल से भी मना किया है. देखें वीडियो.

ATS Chief Jayjit Singh made several important revelations in the Antilia case. He reveals that Sachin Vaje had bought a SIM card from Bookie Naresh. Police also arrested bookie Naresh and Vinayak Shinde for investigations. At the same time, he informed that Vaje has also rejected the allegations against him. Watch the video.

Advertisement
Advertisement