scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: Uddhav सरकार पर हमलावर BJP, शहर-शहर विरोध प्रदर्शन

Maharashtra: Uddhav सरकार पर हमलावर BJP, शहर-शहर विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र में पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का अनिल देशमुख के ऊपर 100 करोड़ उगाही के टार्गेट को लेकर बीजेपी उद्धव सरकार पर हमलावर हो गई है. इसको लेकर बीजेपी अब शहर शहर प्रदर्शन कर रही है और उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मांग रही है. वहीं परमबीर सिंह ने माना है कि सरकार को भेजी गई चिट्ठी उन्हीं के मेल आईडी की है. उधर इस मामले के सामने आने के बाद राज्य के सियासत में अफरा-तफरी मचने के बाद शरद पवार ने अजित पवार और जयंत पाटिल को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. इसके अलावा संजय राउत भी शरद पवार से मिलने दिल्ली पहुंच रहे हैं. देखें वीडियो.

After the allegation of Param Bir Singh on Anil Deshmukh over asking 100 crore monthly from Sachin Vaze. . Regarding this, the BJP is now demonstrating city to city and demanding the resignation of Uddhav Thackeray. Apart from that, Param Bir Singh also admitted that the letter sent to the government was his mail ID. Watch video.

Advertisement
Advertisement