scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में साढ़े 3 साल का बच्चा Corona संक्रमित, तेजी से पांव पसार रहा Omicron वायरस!

Maharashtra में साढ़े 3 साल का बच्चा Corona संक्रमित, तेजी से पांव पसार रहा Omicron वायरस!

मुंबई में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है. आज मुंबई में ओमिक्रॉन के तीन और मामले मिले हैं. पहले के दो मामलों को मिलाकर अब कुल पांच केस हो गए हैं जिनमें से एक मरीज नेगेटिव भी हो चुका है. आज जो मामले आए हैं उनकी बात करें तीनों मरीज पुरूष हैं और तंजानिया, यूके और साउथ अफ्रीका से लौटे हैं. फिलहाल सभी मरीजों को बीएमसी ने सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है. संक्रमितों में साढ़े तीन साल का बच्चा भी है. मुंबई में तीन केस आए हैं बाकी 4 केस पिंपरी-चिंचवड़ के हैं. अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 17 हो गई है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 695 केस आए हैं. पुणे जिले में पहले ही सात मरीज थे जो आज के मरीज को जोड़कर 11 हो गए हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

The Omicron variant is spreading rapidly in Mumbai. Today three more cases of Omicron have been reported here. Now there are a total of five cases in Mumbai, one of which has even recovered. A three-and-a-half-year-old child is also among the infected. The number of corona-positive patients has increased to 11 in Pune. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement