scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Corona का महासंकट, Mumbai से Pune तक दूसरी लहर का कहर

Maharashtra में Corona का महासंकट, Mumbai से Pune तक दूसरी लहर का कहर

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना से हालात पूरी तरह बेकाबू हैं. महाराष्ट्र में करीब 60 हजार केस और मुंबई में दस हजार केस के साथ संकट नए दौर में आ गया है. उधर महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी की भी खबरें आने लगी हैं. सरकार की सारी कोशिशें बेअसर साबित होती जा रही और दिनों दिन कोरोना केस का आकंडा डरावना होता जा रहा है. मुंबई में संकट ये है कि ऊंची इमारतों में ज्यादा कोरोना फैल रहा है. 700 से ज्यादा ऊंची इमारतों को सील किया जा चुका है और ये सिलसिला जारी है.

India on Wednesday recorded 1,15,736 cases of coronavirus cases, the most infections reported in the world in a single day since the pandemic began.Maharashtra, which is swamped by pandemic’s second wave, recorded 59,907 new coronavirus cases. This is the highest single-day rise in cases so far. watch the video.

Advertisement
Advertisement