देश में फिर से कोरोना पैर पसारवे लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12899 केस सामने आए और 15 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र की बात करें तो 24 घंटों में महाराष्ट्र में 3883 कोरोना केस सामने आए. कोरोना केस के मामले में देश में केरल दूसरे नंबर पर है. केरल में पिछले 24 घंटे में 3253 कोरोना केस सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में देखा जाए तो यहां केसेस बढ़ने का कारण जन संख्या है. इस वीडियो में जाने कोरोना का हाल.