लगातार पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र में सख्ती का असर दिखने लगा है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े कम हुए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में 1 दिन में करीब 20 हजार नए केस सामने आए हैं. तो वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटे में 48, 700 नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में करीब 72000 मरीज ठीक भी हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Maharashtra and Delhi reported a slight dip in the number of fresh Covid infections. Maharashtra reported 48,700 new coronavirus cases and 524 deaths, while Delhi recorded 20,201 cases and 380 deaths. Watch the video for more information.