scorecardresearch
 
Advertisement

Parambir Singh की याचिका पर सुनवाई से Supreme Court का इनकार, देखें क्या बोली अदालत

Parambir Singh की याचिका पर सुनवाई से Supreme Court का इनकार, देखें क्या बोली अदालत

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है, इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट क्यों करे, हाई कोर्ट क्यों नही? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में आप कुछ आरोप लगा रहे है और मंत्री कुछ आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में हाई कोर्ट सुनवाई क्यों नहीं कर सकता, हम मानते है कि ये मामला बेहद गंभीर है, इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट कर सकता है, आपकी जो भी डिमांड है, आप हाई कोर्ट के समक्ष रखे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Supreme Court on Wednesday refused to entertain the plea of former Mumbai Police chief Param Bir Singh challenging his transfer and seeking CBI investigation in the alleged corrupt malpractices of Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh. Watch the video to know what Supreme Court said.

Advertisement
Advertisement