scorecardresearch
 
Advertisement

Lockdown की मार, किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर, किसी ने सड़क पर फेंके टमाटर

Lockdown की मार, किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर, किसी ने सड़क पर फेंके टमाटर

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कहीं किसानों ने फसल खड़े खेत पर ट्रैक्टर चला दिया तो कहीं अपनी उगाई फसल को सड़क पर फेंक दिया. किसानों पर लॉकडाउन की बड़ी मार पड़ी है. उत्पाद बाजारों तक नहीं पहुंच रहे, फलों की बिक्री कम हो गई है. बारामती के होल गांव के नवनाथ होलकर एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं पर लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद है. इसलिए इन्होंने अपना ध्यान खेती की तरफ लगाया, पर पिछले डेढ़ महीने से चल रहे लॉकडाउन से ये दुखी हैं. टमाटर बाजार तक तो पहुंच रहे हैं पर टमाटर को चार रुपए किलो का दाम मिल रहा है. डेढ़ लाख से ज्यादा खर्च करने के बावजूद 20 से 25000 रुपए वसूल हो पाये हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Lockdown-like restrictions currently in force in Maharashtra have adversely affected farmers in Maharashtra. Many of them are being forced to sell their produce at a loss. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement