परमबीर सिंह के खुलासे के बाद आखिरकार महाराष्ट्र के गृहमंत्री पद से अनिल देशमुख को इस्तीफा देना ही पड़ गया. इसके बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमा गई. बीजेपी ने चौतरफा उद्धव सरकार को घेरा है. दिल्ली में रविशंकर प्रसाद के बाद मुंबई में देवेंद्र फडणवीस ने भी निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उद्धव ठाकरे नैतिक रूप से पद संभालने लायक अब नहीं हैं, वे कब इस्तीफा देंगे. महाराष्ट्र सरकार की सियासी मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वसूली कांड की पूरी जिम्मेदारी उद्धव सरकार की है. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स को वसूली के लिए इस्तेमाल किया गया है. पुलिस इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. परमबीर सिंह के खुलासे के बाद क्यों महाराष्ट्र में मची सियासी हलचल, देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.
Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigned on Monday after the Bombay High Court ordered a CBI probe into the allegations of extortion against him by former Mumbai police commissioner Param Bir Singh. Now the opposition is targeting the Maharashtra government over the issue. Union Minister Ravi Shankar and BJP Leader Devendra Fadanvis attacked the Uddhav government over extortion row. Watch this video.