महाराष्ट्र की सरकार को लेकर जारी दंगल अब देश की संसद तक पहुंच गया है. सोमवार को संसद के दोनों सदनों में महाराष्ट्र को लेकर बवाल हुआ. सिर्फ राज्यसभा ही नहीं, बल्कि लोकसभा में भी इस मसले पर बवाल हुआ. भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और केंद्रीय एजेंसियों को इस मसले की जांच करनी चाहिए. निर्दलीय सांसद नवनीत राना ने भी सोमवार को अपने संबोधन में राज्य सरकार पर तीखा वार किया और सचिन वाजे को दोबारा नौकरी पर लाने के फैसले पर सवाल खड़े किए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Rajya Sabha and the Lok Sabha on Monday witnessed chaos after Maharashtra issue was raised in both the houses. BJP MP Rakesh Singh took up the Mumbai drama in the Lok Sabha on Monday saying that perhaps, it is the first incident of the country where the Maharashtra CM holds a press conference in support of the Assistent Police Inspector who was given a target of Rs 100 crore. Watch the video for more information.